चुरूताजा खबरपरेशानी

शहर की सड़के दुरस्त करवाने को लेकर विधायक महर्षि को दिया ज्ञापन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] चुरू जिला ऑटो चालक संघ की स्थानीय इकाई ने क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि को ज्ञापन सौपकर रतनगढ़ शहर में एल. एंड टी .कंपनी द्वारा तोड़ी गई सड़कों को शीघ्र दुरस्त करवाने की मांग की है | ऑटो चालक संघ द्वारा दिए गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि एल. एंड टी. कंपनी ने सीवरेज का कार्य करने के लिए शहर के मुख्य बाजारों सहित गली, मोहल्लों में सड़को को तोड़ कर छोड़ दिया है | जिससे दिन भर मुख्य बाजार एवम मोहल्लों में धुल का गुब्बार उड़ता रहता है | सड़कें क्षतिग्रस्त होने से टेम्पू चलाने में असुविधा होने के साथ साथ बार बार टेम्पू की मरम्मत भी करवानी पड रही है जिसका आर्थिक भार हर टेम्पू चालक को वहन करना पड़ रहा है | शहर के आम नागरिक भी टूटी सडकों की मरम्मत नही होने से असुविधा का सामना कर रहे है | ऑटो चालक संघ ने सानिवि और नगरपालिका पर नई सड़के बनवाने एवम क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत करवाने के लिए आये बजट का इस्तेमाल नही करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि नगरपालिका के पास हर वर्ष पेंच वर्क और नई सडकों के लिए बजट आता है लेकिन बेहद ही अफसोशजनक है कि गत तीन वर्षों से पालिका ने उक्त बजट का सडकों के लिए कहीं भी इस्तेमाल नही किया है |

ऑटो संघ चालक ने इस बजट का उपयोग नही होने की जाँच करवाने की भी मांग की है | विधायक महर्षि ने टेम्पू चालकों की वाजिब मांग को बेहद गंभीरता से लेते हुए एल. एंड टी. के उच्चाधिकारियों को शहर की सीवरेज कार्यों के लिए तोड़ी गई सडकों को तुरंत प्रभाव से दुरस्त करने के निर्देश दिए है | जिस पर उन्होंने अगले एक सप्ताह में सडकों को दुरस्त करवाने का आश्वासन दिया है | इसके अलावा नगरपालिका रतनगढ़ को पिछले बजट में भी शहरी सड़कों के लिए बजट आवंटित हुआ था एवम इस वर्ष भी करीब 6 करोड़ का बजट शहरी सडकों के नवीनीकरण एवम नई सडकें बनवाने के लिए आया है | महर्षि ने कहा कि रतनगढ़ नगरपालिका जीरो है आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है | पिछले सड़को के बजट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये है | इस वर्ष पालिका में आये सडकों के बजट को लेकर नगरपालिका के ईओ को बजट का सदउपयोग करने के लिए कहा है और इस विषय में डीएलबी डायरेक्टर से भी सडकों के लिए आये बजट का शीघ्र उपयोग करवाने के लिए दूरभाष पर वार्ता की है | ज्ञापन देने वालों में ऑटो चालक संघ के तहसील अध्यक्ष संजय शर्मा,अमरचंद स्वामी,महेश शर्मा,बजरंग सैनी,विष्णु स्वामी, धन्ने खान सहित दर्जनों ऑटो चालक संघ के सदस्य एवम आमजन उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button