लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट खेतड़ी की टीम द्वारा
खेतड़ी , (विजेन्द्र शर्मा) कस्बे मैं संचालित सामाजिक संस्था लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट खेतड़ी की टीम द्वारा गुरुवार को धातु निर्मित मांजे की बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाने के लिए उपखंड अधिकारी जयसिंह को ज्ञापन दिया गया। खेतड़ी तहसील प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि ऐसे मांजे की बिक्री चोरी-छिपे होती है अतः इस पर रोक लगाई जावे तथा इस मांजे से होने वाले नुकसान जैसे उड़ते हुए पक्षियों के पंखों में आने से उनके पंख कटना तथा विद्युत तारों को छूने से हाथों में करंट आना दुपहिया वाहन चालकों के हाथों में पैरों में यहां गर्दन में आने से चालक की गति तेज होने के कारण कटना ऐसे नुकसान को देखते हुए धातु निर्मित मांजे की बिक्री पर रोक लगवाना दिव्यांगों की सेवा करना और सरकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचाना योग शिक्षा पर जोर देना सेवा संस्कार स्वाभिमान ही हमारे ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है।
योग शिक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि ऐसे मांजे से होने वाले नुकसान को देखते हुए इस पर जल्द ही कार्यवाही करी जाए। लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट का एक ही उद्देश्य है कि चाहे जनसेवा हो या पशु पक्षी की सेवा हो या कोई सरकारी योजना हो सबका एक ही उद्देश्य है की सेवा ही सर्वोपरि धर्म है। उपखंड अधिकारी जयसिंह ने पूर्ण आश्वासन दिया की हम जल्द ही इस बारे में विचार करके इसकी बिक्री पर पूर्ण रूप से दुकानदारों को पाबंद करेंगे | इस मौके पर योग शिक्षक मुकेश कुमार,वार्ड प्रमुख रामेश्वर लाल कुमावत, वार्ड प्रमुख रामकिशन रोहिल्ला,उपाध्यक्ष सुनील कुमावत आदि उपस्थित थे।