झुंझुनू, जिले के पिलानी कस्बे में बिट्स परिसर में आए जलदाय विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को जनता जल योजना पंप चालक समिति के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह इंडली की ओर से ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि जनता जल योजना से निर्मित पंपचालक सन1994 से आज तक 25 -30 सालों से पंप चालक के रूप में कार्य कर रहे हैं इनको आज तक भी है कुशल श्रमिक की न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। पिछले वर्ष संविदा सेवा रूल में शामिल करने के लिए इनके प्रयास किए गए थे परंतु डी ओ पी सेक्रेटरी के द्वारा इनको अंशकालीन पंप चालक बता कर फाइल को रोक दिया गया था। जबकि 5 अप्रैल 2023 को पूर्व अतिरिक्त सचिव जलदाय विभाग के द्वारा अंशकालिक शब्द विलोपित किया जाकर सहायक पंप चालक पद नाम दिया गया था परंतु पदानुसार वेतनमान संबंधी आदेश आज तक भी जारी नहीं किए गए है। उनको संविदा सेवा रूल्स में शामिल करने की मांग ज्ञापन में की गई है जब तक स्थाई कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाता है।