ताजा खबरपरेशानीसीकर

दांता-खाटूश्यामजी सडक मार्ग दुरस्तीकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन

उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दांतारामगढ, [प्रदीप सैनी ] दांता से खाटूश्यामजी जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क के दुरस्तीकरण की मांग को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश चन्द कुमावत के नेतृत्व में कस्बेवासियों ने उपखण्ड अधिकारी प्रतिभा वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि दांता से खाटूश्यामजी जाने वाली सड़क जगह-जगह से टूट चूकी है और बहुत ही गहरे खड़े हो चुके हैं। इसी सड़क पर ज्ञानदासपुरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय व ग्राम पंचायत मोटलावास के राजस्व ग्राम दलतपुरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय स्थित हैं। जिस वजह से स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों को सड़क पर पैदल चलने व साधनों से दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती हैं। मिट्टी धूल गर्द से आसपास रहने वाले निवासियों को भी समस्या बनी रहती हैं। इस समस्या के बारे में कई बार आला अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी विभागीय अधिकारी व आला अधिकारी इस समस्या पर कोई ध्यान नही दे रहे हैं। इस सड़क मार्ग पर दांता से रींगस की बसें बहुत ज्यादा संख्या में चलती है और तेज गति से चलाने से दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है तथा उनकी वजह से उड़ने वाली धूल की वजह से लोगों का आना जाना भी मुहाल हो चुका हैं। आगामी माह में खाटूश्यामजी का मेला होने से इस मार्ग पर पैदल यात्रियों व यातायात का आवागमन भी अत्यधिक बढ़ेगा तथा खाटूश्यामजी जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए नगरपालिका क्षेत्र दांता के निवासियों व मार्ग के आसपास के लोगों में इस क्षतिग्रस्त मार्ग की समस्या को लेकर खासा आक्रोश व्याप्त हैं। कस्बेवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो उम्र आदोलन की राह पकड़नी पडेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी आला अधिकारियों की होगी। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश चन्द कुमावत, सीताराम घोडेला, अजय, सुरेश कुमार, राहुल, कैलाशचन्द सैन, सोहनलाल, प्रकाश, रामगोपाल, रामकृपाल, कमल सहित कस्बेवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button