झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

चाइनीझ माझे की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को सौपा ज्ञापन

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा झुंझुनू ने

झुंझुनू, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से गुरुवार को मकर सक्रांति को ध्यान में रखते हुए चाइनीझ माझे की बिक्री करने वालों के खिलाफ जिले भर में सख्त कानूनी कार्रवाई करवाए जाने की मांग को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता चौहान ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि पशुओं से लेकर पक्षियों और इंसानों के लिए यह जानलेवा साबित हो रहा है इसका उपयोग करने व बिक्री करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है क्योंकि इससे हर वर्ष कहीं ना कहीं चोटिल होने के मामले सुनने और पढ़ने को मिलते रहते हैं परंतु पुलिस प्रशासन की सख्ती भी होती है और ऐसे मांझे को जब्त भी किया जाता है लेकिन हैरत की बात तो यह है कि इसके बावजूद भी चाइनीज मांझा बेचने से लेकर इस्तेमाल करने वाले बाज नहीं आ रहे है । इस अवसर पर मोर्चे के नगर मंडल अध्यक्ष इमरान खान राठौड़, मोर्चे के जिला कोषाध्यक्ष सेवानिवृत्त हवलदार इकबाल हुसैन खान, जिला मंत्री हाजी मोहम्मद अयूब, रफीक अहमद खान, युवा मोर्चा आईटी के जिला प्रमुख मनीष सैनी, खलील सिलावट, उस्मान गनी लादू सरिया ,ऐससी मोर्चा जिला महामंत्री विजय कुमार चावला, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष शिव कुमार देवरिया पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button