राजपुरा सहकारी समिति में
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] राजपुरा ग्राम सहकारी समिति में अध्यक्ष पद चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर कल सहकारी समिति के सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार ज्ञापन में लिखित जानकारी देते हुए बताया गया है कि ग्राम सहकारी समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव में भानाराम व जैसाराम अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे। चुनाव में भानाराम को 6 वोट व जैसाराम को 6 वोट मिले थे। इसके बाद लॉटरी प्रक्रिया से अध्यक्ष का चुनाव किया जाना था। आरोप है कि एक कर्मचारी ने दोनों के नाम की दो प्रतियां बनाई जिनमें से एक पर्ची छोटी व एक पर्ची बड़ी कर दी गई और जब सदस्यों ने किसी बच्चे द्वारा पर्ची उठाने की बात कही तो कर्मचारियों ने नहीं मानी और एक कर्मचारी ने ही पर्ची उठाकर दे दी। जिसके बाद भानाराम को अध्यक्ष चुन लिया गया। आरोप है कि भानाराम पूर्व में अध्यक्ष थे तो उनकी कर्मचारियों से सांठ गांठ है जिसके चलते यह धांधली हुई हैं। इस मौके पर डांसरोली सरपंच हनुमान प्रसाद झाझड़ा, राकेश, किशन लाल, भंवरलाल, नरसी, कैलाश, प्रकाश व भीमाराम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।