झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में दो अलग-अलग मामलों को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन

एसएफआई छात्र संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

घरडाना खुर्द के मनरेगा श्रमिकों ने धांधली का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को लगाई शिकायत

झुंझुनू, यूं तो छात्र जब अपनी मांगों को मंगवाने के लिए सड़कों पर होते हैं तो पुलिस उनके सामने ही खड़ी दिखाई देती है । आज तक आपने उनमें झड़पों की ख़बरें तो खूब सुनी होंगी लेकिन आज झुंझुनू में पहली बार देखा गया कि छात्र संगठन अपने हितों को छोड़कर पुलिस विभाग के समर्थन में सड़कों पर उतरा। झुंझुनू एसएफआई छात्र संगठन ने आज झुंझुनू कलेक्ट्रेट पर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। वहीं जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर राजस्थान पुलिस का ग्रेड पे 2400 से 3600 करने व पुलिस का मैस भत्ता 2000 मासिक से बढ़ाकर 4000 करने, हार्ड ड्यूटी एलाउंस साडे चार रु से बढ़ाकर 10 रु करने जैसी मांगों को लेकर छात्रों ने आज विरोध प्रदर्शन किया । वहीं दूसरे मामले में घरडाना खुर्द में मनरेगा में धांधली को लेकर श्रमिक जिला कलेक्टर से मिले। घरडाना खुर्द में मनरेगा श्रमिक कार्यों में हो रही धांधली का आरोप लगाते हुए मनरेगा कार्य की जांच करवाने की मांग की । मनरेगा श्रमिकों ने बताया कि घरडाना खुर्द में मेट और सहायक मनरेगा श्रमिकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और उनको समय पर बुलाकर समय से पहले ही गैर हाजिरी लगा देते हैं और मनरेगा श्रमिकों को परेशान किया जा रहा है। मनरेगा श्रमिकों ने बताया कि मेट और सहायक के रिश्तेदार जो कार्य पर नहीं आते हैं उनकी घर बैठे ही मेट और सहायक हाजिरी लगाते हैं और अन्य श्रमिकों को पूरा मेहनताना भी नहीं दिया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button