अखिल भारतीय किसान सभा ने
चूरू, [दीपक सैनी ] आज अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी चूरू ने बिजली की बढ़ती दरों को कम करने व किसानों को बर्बाद हूई फसलो का मुआवजा देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है किसी भी श्रेणियों के उपभोक्ताओं के 6 महीने का बिजली के बिल माफ की जाए तथा घरेलू बिजली की बढ़ाएगी दरों को वापस लिया जाए। किसानों की बिजली की 10000 तक की सब्सिडी पुनः जारी करने पर गलत वीसीआर की लूट बंद करने, अस्थाई सेवा शुल्क चार्ज के नाम पर चार्ज वसूलना बंद करने की मांग आज अखिल भारतीय किसान सभा के द्वारा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर यह मांग की गई। इससे पहले जिला कमेटी ने जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया तथा नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इसी के तहत बीमा क्लेम सहित विभिन्न मांगों को लेकर खरीफ फसल का केंद्र द्वारा देय मुआवजा अधिकतम 13600 रूपये व खरीफ रबि क्लेम सत्र 16- 17, 17 -18, 18 -19, का बीमा क्लेम नहीं मिला जिन किसानों को क्लेम पास हो गया उनमें से एक तिहाई को ही क्लेम मिला है। पोर्टल तुरंत प्रभाव से खोला जावे, सभी बैंकों में के. ई.सी. ऋण धारक किसानों को पासबुक में एंट्री, स्टेटमेंट निकाल कर देने के लिए प्रबंध किया जाए इन प्रमुख मांगों को लेकर आज अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी चूरू ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में रणसिंह भाम्बू अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी चुरु, इंद्राज सिंह अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी चूरू, रामेश्वर लाल, दीपाराम व उमराव सिंह शामिल थे।