अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य सुशील सैनी के नेतृत्व में
चाइनीज मांझा बेचने वालों पर हो सख्त कानूनी कार्रवाई
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे में पिछले कई दिनों से सरकार की रोक के बावजूद भी चाइनीज मांझे बेचने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसको लेकर कस्बे के लोग आक्रोशित हैं। इसकी शिकायत कई बार पुलिस थाने में थानाधिकारी मुनेशी मीणा को भी दी जा चुकी है। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आपको बता दें कि गत दिनों में चाइनीज मांझे से काफी लोगों को इसका शिकार होना पड़ा है। जिससे काफी स्कूली बच्चे भी चोट ग्रस्त हुए हैं। इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य सुशील सैनी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री योगराज जांगिड़ ने बताया कि चाइनीज मांझे को बेचने व खरीदने वालों पर प्रशासन के द्वारा सख्ती से कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे कस्बे में आए दिन ऐसी घटनाएं होने से बचा जा सके। ऐसी घटनाओं से आमजन भयभीत एवं परेशान है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य सुशील सैनी ने बताया कि प्रशासन को कई बार इसके बारे में अवगत करवाया भी जा चुका है। पुलिस प्रशासन इसको जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर चाइनीज माझे के क्रेता एवं विक्रेताओं पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करें। क्योंकि इससे काफी जनहानि होने की आशंका बनी रहती है। यहां तक कि बेजुबान पशु-पक्षियों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन देने के दौरान दीपक जमालपुरिया, धर्मपाल, दीपक, प्रकाश सैनी, लोकेश मेहरा, महेश कुमार, अमन कायल, ओम प्रकाश, ओमी, ऋतिक असवाल, महेश सैनी, आशीष सहित कस्बे के लोग मौजूद थे।