13 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान
सीकर, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारतीय डाक विभाग की ओर से 3 अगस्त से सीकर डाक मंडल के सभी डाकघरों में तिरंगा उपलब्ध है। इस अभियान के तहत प्रधान डाकघर सीकर व श्रीमाधोपुर में सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है । सोशल मीडिया पर अभियान के साथ-साथ डाक कर्मी एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में भागीदार बन रहे है। इस अभियान में डाक कर्मियों द्वारा आमजन को इस अभियान से जुड़ने और तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है|
सीकर डाक मंडल के अधीक्षक डाकघर आलोक कुमार ने बताया कि आमजन के लिए राष्ट्रीय ध्वज सीकर व नीमकाथाना जिले के सभी डाकघरों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं । आमजन ऑनलाइन बुकिंग करके भी डाकघरों से अपने घर पर झंडा प्राप्त कर सकते हैं । ऑनलाइन बुकिंग चार्ज मात्र 25 रूपये (राष्ट्रध्वज की साइज़ 27 इंच गुणा 18 इंच) हैं । ऑनलाइन बुकिंग के लिए www.epostoffice.gov.in पर लॉग इन करना होगा ।