उपखंड के ग्राम भराला में
नीमकाथाना, उपखंड के ग्राम भराला में सरस्वती कॉलेज के पीछे चल रही माइन्स में डीप हॉल ब्लास्टिंग से पूरे कॉलेज भवन में चौड़ी-चौड़ी दरारें आ गयी है। हर रोज हो रहे अवैध खनन और ब्लास्टिंग से कॉलेज के बच्चों में भय बना हुआ है। अवैध ब्लास्टिंग से पत्थर उछल कर परिसर में गिरते हैं जिससे हमेशा जनहानि का भय बना हुआ है। कॉलेज प्रशासन ने भारी ब्लास्टिंग रोकथाम को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशासन से कार्यवाही की गुहार लगाई। कॉलेज प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया की पूर्व में भी कई बार खनन विभाग को भारी ब्लास्टिंग की जानकारी दी गई है इन दिनों खान मालिकों द्वारा भारी मात्रा में ब्लास्टिंग की जा रही है जिसकी वजह से जान माल का नुकसान होने की संभावना है , खनन विभाग ने जल्द ही कार्रवाई नहीं की तो कॉलेज द्वारा नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। खनन विभाग आंख मूंदकर बैठा हुआ है, वह इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जब कॉलेज प्रशासन भारी ब्लास्टिंग को लेकर खान संचालको से इस बारे में शिकायत करते है तो वो मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और जान से मारने तक कि धमकी दे रहे हैं। भविष्य में कोई भी जनहानि होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी खनन विभाग की होगी।