सुजानगढ़ में
स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक वर्कशॉप के सामने खड़ी एक मिनी बस में आग लग जाने से हडक़ंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग संभवतया वेल्डिंग करते वक्त लगी। आग के दौरान ही एक के बाद एक करके गाड़ी के तीन टायरों के फटने के ब्लास्ट भी हुए, जिससे समय-समय पर लोगों ने शोर शराबा किया। वहीं डीजल की टंकी फूट जाने से गाड़ी के नीचे डीजल फैल गया। आग की सूचना लोगों ने दमकल व पुलिस थाने को दी। जिस पर कुछ देर बाद दमकल भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद भी चालक कई देर तक प्रेशर से पानी नोजल में शुरू नहीं कर पाया। कुछ ही देर बाद पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। फायरमैन महिपालसिंह ने बताया कि तेल की टंकी फट जाने से आग काफी बढ़ गई थी, जिस पर दोनों नोजल चालू करके आग पर काबू पाया गया है। वहीं जमीन पर बिखरे डीजल को बुझाने में काफी देर लगी। बताया जा रहा है कि मिनी बस तंवरा गांव के किसी व्यक्ति की है, जो यहां पर गाड़ी की मरम्मत करवाने आया था। जिसमें रिपेयर के वक्त आग लग गई। आग बुझाने में नंदलाल मेघवाल, हनुमान प्रजापत, भागीरथ, मदन प्रजापत, राजू भार्गव आदि ने योगदान दिया। गनीमत ये रही कि मिनी बस में रखा सिलेंडर नहीं फटा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर सैंकड़ों तमाशबीन लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।