झुंझुनूताजा खबर

राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने झुंझुनू में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में की शिरकत

कहा- भावी भविष्य को सुशिक्षित एवं सुसंस्कारी बनाने में मददगार हैं शिक्षक

झुंझुनूं , नगरीय विकास एवं स्वायत शासन विभाग के राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा है कि शिक्षक इस राष्ट्र के भावी भविष्य को सुशिक्षित एवं सुसंस्कारी करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते। शिक्षक अपने कर्तव्य व दायित्व का बखूबी निर्वहन करें। राज्य मंत्री खर्रा शुक्रवार को जिला मुख्यालय के शहीद कर्नल जेपी जानू राउमावि में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रांतीय सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए क्या प्रयास किये जाएं, इसके लिए भी शिक्षक अपने सुझाव प्रेषित करें, ताकि उन सुझावों को राज्य सरकार को भिजवाए जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मेलन में शिक्षा और शिक्षक के विकास पर चर्चा की जाएगी जो समाज के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए भी ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे प्रदेश के सभी जिलों का शैक्षणिक शिक्षा का वातावरण समान तरीके से बना रहे।

जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने कहा कि शिक्षकों के ऐसे सम्मेलन से अन्य जिलों के लोगों से रू-ब-रू होने का मौका मिलता है और शिक्षा में नवीनतम कार्यों के बारे में जानकारी हासिल होती है। समारोह में झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भाम्बू, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, बनवारी लाल सैनी, विशम्भर पूनियां, कमलकांत शर्मा, डीईओ प्रारंभिक मनोज ढाका सहित बड़ी संख्या में शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button