अपराधचुरू

बदमाशों ने किया सरिए से पर्यटकों पर जानलेवा

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू में दो पर्यटकों पर बदमाशों ने सरिए से जानलेवा हमला कर दिया। हरियाणा के जिंद से दोनों सालासर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे। पर्यटक रुक कर सेल्फी ले रहे थे। मामला एनएच 52 स्थित रामसरा टिब्बा की है।घायल युवकों की पहचान सनी (30) और साहिल (20) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शी प्रमोद ने बताया कि दोनों युवक रामसरा टिब्बा पर झूले झूलने और सेल्फी लेने के लिए रुके थे। इसी दौरान करीब 25 युवक सरिए और रॉड लेकर आए और दोनों पर्यटकों पर बेरहमी से हमला कर दिया। हमले में दोनों युवक गंभीर घायल हो गए।
साथी पर्यटकों ने किसी तरह घायलों को बचाया और तुरंत डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज शुरू किया। सूचना मिलते ही सदर थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से घटना की जानकारी ली।रामसरा टिब्बा पर पहले भी पर्यटकों के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना ने एक बार फिर पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button