लाम्बा कोचिंग में
झुंझुनूं, जिला मुख्यालय स्थित लाम्बा कोचिंग में पूर्व राष्ट्रपति व भारत के मिसाईल मैन डा. अब्दुल कलाम की जयन्ती मनायी। इसमें संस्था निदेशक शुभकरण लाम्बा, चन्द्रप्रकाश शास्त्री, महावीर चारण, प्रमोद पूनियां, प्रो. रवीन्द्र भास्कर, धर्मेन्द्र, सुनील झाझडिय़ा एवं सैकड़ों सेना भर्ती अभ्यर्थियों ने डा. कलाम के चित्र पर पूष्प अर्पित किये। निदेशक लाम्बा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि डा. कलाम ने अपने जीवन का सम्पूर्ण समय भारत देश के लिए समर्पित कर दिया था और कर्मयोगी होने का प्रभाव भारतवासियों के सामने प्रस्तुत किया और डा. कलाम को सच्ची श्रद्धांजलि यहीं होगी कि हम कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, उदारवादी और समभावी बने ताकि डा. कलाम के सपनों का भारत बन सकें। शिक्षक संघ के अध्यक्ष महावीर चारण ने कहा कि यदि हम सब कलाम की राह पर चलें और उनके विचारों को आत्मसात करें तो ये भारत देश पून: अपने खोयें हुए गौरव को प्राप्त कर लेगा और विश्व की पहली पंक्ति में होगा।