चुरूताजा खबरराजनीति

विधानसभा में विधायक महर्षि ने उठायें क्षेत्र से जुड़ें विभिन्न मुद्दे

रतनगढ़ को जिला बनवाने,जिला अस्पताल में डॉक्टर लगवाने सहित रखी कई मांगें

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने मंगलवार को विधानसभा बजट 2023-24 पर अभिभाषण पर चर्चा के दौरान रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को सदन के पटल पर रख कर समाधान करवाने की मांग की | विधायक महर्षि ने विधानसभा में पुरजोर शब्दों में आवाज उठाते हुए कहा कि रतनगढ़ को जिला बनवाओ | रतनगढ़ नेशनल हाईवे एवम मेघा हाईवे का जंक्शन पॉइंट है क्षेत्र में साड़ी सुविधाएँ उपलब्ध है जो कि एक जिले बनने के लिए आवश्यक है | इसके अलावा राजलदेसर को उप तहसील से तहसील केंद्र में क्रमोन्नत किया गया है इसके तहसील केंद्र की सभी सुविधाएँ एवम व्यवस्थाएं शीघ्र ही सुचारू रूप से शुरू की जावें. कहीं यह घोषणा ही नही रह जावें | रतनगढ़ स्थित जिला अस्पताल में 60 प्रतिशत डॉक्टर के पद रिक्त पड़ें है इन रिक्त पड़ें पदों को शीघ्र अति शीघ्र भरते हुए अन्य सुविधाएँ, जो जिला अस्पताल के लिए आवश्यक है भी यथा शीघ्र उपलब्ध करवाई जावें | पिछले दिनों लम्पी संक्रमण रोग से क्षेत्र व प्रदेश का गौवंश काल कलवित हो गया था | उन काल कलवित हुए गौवंशों की सही गणना करवाते हुए उचित मुआवजा दिया जाना सुनिश्चित करें | इसके अलावा सिमसिया बिदावतान,जोगलिया में पशु उप केन्द्र शुरू करवाने,खारिया कनीराम, गौरीसर में पशु चिकित्सालय शुरू करवाने,बीरमसर,खालिया स्थित मिरडा की ढाणी में आगनबाडी केंद्र शुरू करवाने,भोजासर में चिकित्सालय भवन निर्माण करवाने सहित क्षेत्र में रिक्त पड़े पशु चिकित्सकों के पदों पर शीघ्र नियुक्ति करवाने की प्रमुख मांगों को सदन के पटल पर रखकर समाधान की मांग की गई | इसके अतिरिक्त मेघा हाईवे से छापर बस स्टैंड तक एलिमेटेड सड़क बनवाने,मेघा हाईवे से नेशनल हाईवे तक परसनेऊ को जोड़ने वाली 5 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण करवाने सहित रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में नई सड़क निर्माण करवाने एवम विभिन्न गांवों में सडकों की मरम्मत करवाने की मांग को प्रमुखता से रखा है |इस दौरान विधायक महर्षि ने क्षेत्र के राजकीय महाविधालयों में व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने,पीजी में नए विषय शुरू करने,राजलदेसर महाविधालय में परीक्षा सेंटर शुरू करवाने के अलावा क्षेत्र की विभिन्न पीएचसी एवम सीएचसी में डॉक्टर लगवाने एवम उनको क्रमोन्नत करवाने सहित क्षेत्र में बिजली,पानी,सड़क,शिक्षा,चिकित्सा, कानून जैसे संवेदनशील विषयों पर गंभीरता से आवाज उठाकर शीघ्र समाधान की मांग रखी है |

Related Articles

Back to top button