चुरूताजा खबर

विधायक मेघवाल, एडीएम साख ने किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण

चूरू, बीदासर ब्लॉक के तेहनदेसर में शनिवार को आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण विधायक मनोज मेघवाल एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ साख ने किया। इस मौके पर विधायक मनोज मेघवाल ने अधिकारियों, कर्मचारियों को कैंप संचालन को लेकर दिशा-निर्देश दिए तथा लाभार्थियों से संवाद कर फीडबैक लिया। इस दौरान लाभार्थियों ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाकर वे बहुत खुश हैं। निस्संदेह ये योजनाएं महंगाई से राहत दिलाने में कामयाब हो रही हैं और भविष्य में इनका अधिक लाभ मिल सकेगा। मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने अभूतपूर्व पहल करते हुए लोगों को पांच सौ रुपए में सिलेंडर देने और 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का जो काम हाथ में लिया है, वह अपने आप में अद्भुत है। प्रदेश का प्रत्येक परिवार राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कायोर्ं की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले परिवारों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड देकर लाभान्वित किया गया। निरीक्षण के समय उपखंड अधिकारी रमेश कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button