झुंझुनूताजा खबर

विधायक शर्मा ने किया निवाई स्कूल के मुख्य द्वार का लोकार्पण

झुंझुनू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई के भामाशाह खीचड़ परिवार द्वारा नवनिर्मित मुख्य द्वार का लोकार्पण शनिवार को नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा ने समारोह पूर्वक किया। इस मुख्य द्वार का निर्माण चौधरी किसना राम,रामसन,लादूराम सुपुत्र देवाराम खीचड़ की स्मृति में उनके परिवारजनों द्वारा करवाया गया है। इस अवसर पर खीचड़ परिवार द्वारा करवाया गया है। लोकार्पण के पश्चात विद्यालय प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नवलगढ़ विधायक राजकुमार ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कभी कोई कमी नहीं रहने दूंगा और इसका उदाहरण है कि आज निवाई ग्राम पंचायत के पन्द्रह विकास कार्यों की नाम पट्टिकाओं का एक साथ अनावरण किया गया है तथा लगभग इतने ही काम स्वीकृत हो चुके हैं। समारोह की अध्यक्षता सरपँच मंजू श्रवण निवाई ने की। विशिष्ट अतिथि नवलगढ प्रधान दिनेश सुंडा,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा,एपीसी समग्र शिक्षा कमलेश तेतरवाल, नवलगढ़ सीआई सुनील शर्मा, संजीव सिहाग,पंचायत समिति सदस्य सुभिता सीगड़, कुरड़ाराम धींवा थे। मंच पर क्षेत्र के सरपंच,पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य भी विराजमान थे।

निवाई सरपंच मंजू, उनके पति श्रवण निवाई व खीचड़ परिवार से राजपाल सिंह ,रघुवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, श्रवण कुमार ,महेंद्र सिंह ,सुभाष सिंह, महेश कुमार, नरेंद्र ,राजेश,अनिल ,जितेंद्र,हितैष द्वारा सभी अतिथियों का साफा पहनाकर व माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया।

समारोह के दौरान विधायक शर्मा व प्रधान सुंडा को ग्राम वासियों द्वारा इक्यावन इक्यावन मीटर के साफे बंधवाए गए तथा हाल ही में राज्य सरकार द्वारा तेजा कल्याण बोर्ड के गठन की खुशी में मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक राजकुमार शर्मा का किसान समुदाय के प्रतिनिधियों ने अभिनंदन किया। सरपंच पति श्रवण कुमार निवाई ने ग्राम पंचायत के अन्य आवश्यक विकास कार्य है उन से अवगत करवाया। इस अवसर हरिकिशन डूडी ढिगाल, पूर्णसिंह झाझड़िया,ओमप्रकाश कैरू,कपिल जेजुसर भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य प्रीतमसिंह ने आभार व्यक्त किया। संचालन कवि पवन पारस ने किया। गायककार सुरेश भालोठिया व सुबोध ने रागनियों के माध्यम से मनोरंजन किया।

Related Articles

Back to top button