चुरूताजा खबरराजनीति

विधायक 11 दिसम्बर को सालासर बालाजी पैदल यात्रा के लिए होगे रवाना

अच्छे स्वास्थ्य,खुशहाली एवम भयंकर रोगों की त्रासदी से बचाव को लेकर सालासर पैदल यात्रा – महर्षि

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता करके 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली सालासर बालाजी पैदल यात्रा के विषय में जानकारी दी | विधायक महर्षि ने बताया कि सालासर बालाजी महाराज हमारे आराध्य देव है इसलिए देश,प्रदेश एवम क्षेत्रवासियों के अच्छे स्वास्थ्य,खुशहाली एवम भयंकर रोगों की त्रासदी से बचाव को लेकर प्रार्थना करने के लिए सालासर बालाजी महाराज के पैदल यात्रा करके धौक लगायेंगे | पिछले कुछ वर्षों में कोरोना महामारी एवम गौमाताओं पर लम्पी रोग से बहुत जनहानि व पशुधन की हानि हुई है जिनकी क्षति की भरपाई कभी नही हो सकती है इन रोगों की त्रासदी में आमजन व पशुधन काफी पीड़ा में रहा है | और उक्त समय हम सब के लिए बहुत पीड़ादायक था | इसलिए बालाजी महाराज से इन रोगों से बचाव एवम इनकी त्रासदी वापिस कभी नही झेलनी पड़े ऐसी प्रार्थना की जायेगी | विधायक महर्षि के निवास से सालासर बालाजी के लिए दो दिवसीय पैदल यात्रा रविवार 11 दिसम्बर को प्रात: 8:15 बजे रवाना होगी | विधायक महर्षि के साथ सैकड़ों की संख्या में उनके साथीगण भी सालासर बालाजी पैदल यात्रा में शामिल होगें | पैदल यात्रा को लेकर शहर व गांवों के जनमानस में उत्साह का माहौल बना हुआ है | उल्लेखनीय है कि विधायक महर्षि क्षेत्र के विकास कार्यों को करवाने के साथ-साथ धार्मिक एवम सामजिक कार्यक्रमों में अपनी संजीदगी के लिए भी जाने जाते है | विधायक महर्षि धार्मिक कार्यक्रमों एवम यात्राओं को लेकर अपनी अग्रणीय भूमिका निभाते आ रहे है | इससे पूर्व पिछले दिनों जैन तेरापंथ समाज के राष्ट्रीय संत महाश्रवण के रतनगढ़ व छापर प्रवास के दौरान उनके साथ पैदल यात्राओं में व्यस्त रह चुके है | इसके अलावा क्षेत्र के सभी धार्मिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़ के हिस्सा लेते है |

Related Articles

Back to top button