अब मिलेंगे जिला कलेक्टर से
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] लोसल से रतनगढ़ बन रही स्टेट हाईवे के अंतर्गत जमीन अधिग्रहण एवं मुआवजे की मांग को लेकर तहसील के गांव लूंछ, सांगासर, भींचरी व खुड़ी में चल रहे धरने पर शनिवार को विधायक अभिनेष महर्षि भी पहुंचे। इस मौके पर महर्षि ने कहा कि किसानों की समस्या जायज है और इसके समाधान के लिए हर मुकाम पर संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वो इस समस्या को लेकर जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री से भी वार्ता करेंगे। उन्होंने पिछले विधानसभा सत्र में इस समस्या को लेकर प्रश्न भी लगाया था। सरकार द्वारा उस प्रश्न का जबाब आना बाकी है। जबाब आने के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने आंदोलनरत किसानों से कहा कि जिन स्थानों पर धरना चल रहा है। उन गांवों के दो-दो व्यक्ति चार सितंबर को एकत्रित हो तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनका एक शीष्ट मंडल जिला कलेक्टर से चार सितंबर को मुलाकात करके उनकी समस्या को प्रभावी ढ़ंग से उठाया जाएगा। महर्षि के साथ भाजपा नेता बजरंग गुर्जर, अर्जुनसिंह फ्रांसा सहित कई कार्यकर्ता थे।