जिला कलेक्टर ने किया पौधारोपण
झुंझुनू, जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा कि होम आईसोलेशन में रहने वाले व्यक्ति पूरी सर्तकता रखें। चिकित्सा विभाग द्वारा जारी एडवायजरी की पालना करें और अपने परिवार, आस-पडौस एवं अन्य लोगों से कम से कम सम्पर्क स्थापित करें। जिला कलेक्टर ने यह बात कोरोना वायरस की रोकथाम के तहत होम आईसोलेशन में रह रहे लोगों से कही। वे आज शनिवार को जिले की खेतडी उपखण्ड के विभिन्न गांवों के दौरे पर रहे। जिला कलेक्टर आज शनिवार को डाटा फतेहपुरा में नरेगा के तहत किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण करने पंहुचे। उन्होंने वहां पर कार्य करने वालों लोगों से उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गर्मी के मौसम के तहत उन्हें अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने यहां पंचफल योजना के तहत लगाये गए पौधों को भी देखा और कार्य की प्रशंसा की और इसकी लगातार कैयरिंग रखने के निर्देश दिए। यहां पर जिला कलेक्टर ने पौधारोपण भी किया। जिला कलेक्टर ने खेतडी क्षेत्र के मेहाडा, बबाई, टिबा बसई क्षेत्रों का भी अवलोकन किया। जिला कलेक्टर ने बॉर्डर पर बनाये गए चैक पोस्ट का भी अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं में ओर अधिक सुधार करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने चिराणी में वन विभाग की नर्सरी का अवलोकन किया। इसके बाद जिला कलेक्टर खेतडी उपखण्ड कार्यालय पंहुचे और वहां पर बिजली, पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।