चिकित्साताजा खबरसीकर

मोबाइल मेडिकल कैंप में 31 मरीज हुए लाभान्वित

शहीद महावीर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में

रींगस,[अरविन्द कुमार] वैश्विक महामारी कोरोना के चलते विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों की परेशानी को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्रीमाधोपुर की ओर से जैतूसर ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम गुढा की शहीद महावीर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मोबाइल मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 31 मरीज लाभान्वित हुए। मेडिकल कैंप का शुभारंभ जैतूसर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रवण कुमार के द्वारा किया गया। संदीप डंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल मेडिकल कैंप में डॉ राघव शर्मा, डॉ मोहन चौधरी, डॉ हनी, डॉ सुमन, फार्मासिस्ट ज्ञान प्रकाश सिंह विनोद, एएनएम शारदा, बबीता के द्वारा डायबिटीज, हाइपरटेंशन, अस्थमा, एलर्जी सहित मौसमी बीमारियों के मरीजों का उपचार किया गया। इसके साथ ही ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, मलेरिया आदि बीमारियों की जांच भी की गई। इस अवसर पर पीईओ रामचंद्र डंडिया, प्रधानाध्यापक भवानी शंकर शेखावत, महावीर, संदीप डंडिया, शंकरलाल झाझडिया, किशन लाल, शक्ति सिंह आदि ने सेवाएं दी।

Related Articles

Back to top button