लोहिया कॉलेज का नवाचार, साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को दिए रहे टिप्स, सिखाए जेश्चर-पॉश्चर
चूरू, अपने विभिन्न नवाचारों और शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए पहचान रखने वाले चूरू के लोहिया कॉलेज ने सहायक आचार्य पद के साक्षात्कार के लिए चुने गए अभ्यर्थियों के लिए एक अनूठी शुरुआत की है। ऎसे अभ्यर्थियों के लिए लोहिया कॉलेज में मॉक इंटरव्यू आयोजित कर उन्हें साक्षात्कार के समय ध्यान में रखने योग्य बातों और जेश्चर-पॉश्चर की जानकारी दी जा रही है ताकि उनका आत्मविश्वास बढ़े और वे ज्यादा बेहतर ढंग से इंटरव्यू का सामना कर सकें। इसी सिलसिले में गुरुवार को राजकीय लोहिया महाविद्यालय में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भूगोल विषय मे सहायक आचार्य पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों के लिए मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया। प्राचार्य दिलीप पूनिया ने बताया कि यह आयोजन महाविद्यालय के नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में किया गया है। इस साक्षात्कार में भूगोल विषय के इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है एवं उसके बाद अन्य विषयों के भी मॉक इंटरव्यू करवाये जाएंगे, जो पूर्णतः निशुल्क होंगे।
कार्यक्रम के आयोजक डॉ जेबी खान ने बताया कि इस साक्षात्कार में अभ्यर्थियों को राजस्थान लोक सेवा आयोग में साक्षात्कार के समय किन किन बातों का ध्यान रखना है एवं विषय से संबंधित किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, उनके बारे में बताया गया। इस दौरान, जिस प्रकार आयोग में साक्षात्कार होता है, उसी विधि का पालन किया गया। विषय विशेषज्ञों ने अभ्यर्थियों से बोर्ड पर पढ़ाने का तरीका, आत्मविश्वास, बोलने का तरीका, आवाज की तीव्रता आदि के साथ-साथ उनकी सामान्य जानकारी वेशभूषा बॉडी लैंग्वेज के आधार पर उनका साक्षात्कार लिया। भूगोल विषय के विशेषज्ञ के रूप में डॉ एम एम शेख, डॉ हेमन्त मंगल ने विश्व भूगोल, भारत का भूगोल, राजस्थान का भूगोल, भौतिक भूगोल आदि विषय पर प्रश्न पूछे। बोर्ड चैयरमेन के रूप में डॉ दिनेश चारण ने अभ्यर्थियों से उनके पढ़ाने का तरीका, वेषभूषा, कॉन्फिडेंस, क्षेत्र की जानकारी आदि पर उनका निर्धारण किया। डॉ के सी सोनी ने बताया कि इस आयोजन की सफलता के लिए महाविद्यालय स्तर पर आयोजन समिति का गठन किया गया, जिसमें डॉ केसी सोनी, डॉ जेबी खान, डॉ महेंद्र खारड़िया, डॉ प्रशांत कुमार, मुकेश कुमार, शांतनु डाबी, मोहम्मद जावेद खान, डॉ सुनील मील, आशीष शर्मा, भंवर लाल, नरेश सिंह, संदीप पंवार, ओम सिंह, गौरीशंकर, बालाराम को शामिल किया गया है।