झुंझुनूताजा खबर

पंचायत आम चुनाव को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी

जिला मजिस्टे्रट उमर दीन खान ने बताया

झुंझुनू, पंचायत आम चुनाव 2020 की घोषणा के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। चुनाव के लिए बडी संख्या में कार्मिकों/अधिकारियों की आवश्यकता होने से समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों (आवश्यक सेवाओं को छोडकर) के स्थानान्तरण एवं पदस्थापन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिला मजिस्टे्रट उमर दीन खान ने बताया कि यदि अपरिहार्य कारणों से स्थानान्तरण आवश्यकता हो तो आवश्यकता एवं औचित्य के विवरण सहित प्रस्ताव प्राप्त होने पर तथा आयोग का इस संबंध में समाधान होने पर अनुमत किया जा सकेगा। आदर्श आचार संहिता के दौरान जन प्रतिनिधियों द्वारा राजकीय वाहनों का प्रयोग राजनैतिक गतिविधियों के लिए नहीं किया जा सकता। इन निर्देशों की सख्ती से पालना की जाना आवश्यक है। आदर्श आचार संहिता के तहत जिले के पंचायत क्षेत्रों में माननीय मंत्रीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा शासकीय दौरे नहीं किये जायेंगे। केवल ऎसी स्थिति में जहां कानून व्यवस्था बिगड जाने पर या किसी आपात स्थिति के कारण संबंधित विभाग के माननीय मंत्री की उपस्थिति आवश्यक होने पर, वहां उक्त प्रतिबंध लागू नहीं होगा, लेकिन इसके लिए आयोग की अनुमति आवश्यक होगी। इस दौरान माननीय मंत्रीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि चुनाव से संबंधित अधिकारियों को नहीं बुलाऎं। वे इस दौरान विश्राम गृह, डाक बंगलों या अन्य सरकारी आवासों का या इससे संलग्न परिसरों का उपयोग प्रचार कार्यालय के रूप में या चुनाव संबंधी किसी गतिविधि या बैठक करने की दृष्टि से नहीं करें। सरकारी विश्राम गृहों, डाक बंगलो या अन्य सरकारी आवासोें को निष्पक्ष तरीके से अन्य दलों या अभ्यर्थियों को भी उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन वे भी उनका चुनाव से संबंधित किसी गतिविधि में या प्रचार की दृष्टि से इनका इस्तेमाल नहीं करेंगें। जिला कलेक्टर ने कहा है कि माननीय मंत्रीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि शहरी क्षेत्रों में अपने शासकीय दौरों को निर्वाचन से संबंधित प्रचार कार्य के साथ नहीं जोडे अर्थात वे अपने मुख्यालय से किसी शहरी क्षेत्र में शासकीय दौरे पर जाये तो उस शहरी क्षेत्र से वे किसी निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार कार्य या किसी राजनैतिक गतिविधियों के लिए भ्रमण नहीं करेगे और ना ही उस शहरी क्षेत्र में वे चुनाव संबंधी राजनैतिक गतिविधि में शामिल होंगे। चुनाव से जुडे अधिकारी इन दौरों के दौरान प्रोटोकोल अथवा स्वागत के लिए नहीं जाएंगे।

Related Articles

Back to top button