ताजा खबरसीकर

ड्रॉन्स के माध्यम से नैनो यूरिया का छिड़काव कर आधुनिक खेती को दिया जायेगा बढ़ावा – जिला कलेक्टर

प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची ग्राम पंचायत रसीदपुरा में, भारत सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी देकर किया जागरूक

धोद की ग्राम पंचायत रसीदपुरा में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर, आमजन को मिला भारत सरकार की योजनाओं का लाभ

सीकर, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रविवार को धोद उपखंड की ग्राम पंचायत रसीदपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान सीकर सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती, विधायक धोद गोवर्धन वर्मा, जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आमजन को भारत सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने एवं दूसरो को भी इस संबंध में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में सभी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाई गई तथा योजनाओं की जानकारी देकर अब तक भारत सरकार की योजनाओं से वंचित आमजन को मौके पर ही लाभान्वित किया गया।

इस दौरान जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, नैनो फर्टिलाइजर योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अधिकतम लाभ उठाने के लिए आमजन को प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा राजीविका के स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि क्षेत्र में इन ड्रॉन्स के माध्यम से नैनो यूरिया का छिड़काव कर आधुनिक खेती को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि पीएम स्वामित्व योजना के माध्यम से आमजन कहीं भी अपनी भूमि का डिजिटल पट्टा प्राप्त किया जा सकेगा।

विधायक धोद गोवर्धन वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी महाशक्ति बनने जा रहा है उन्होंने कहा कि भारत के विकास की इस यात्रा में सीकर का योगदान सर्वोपरि होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में आमजन सक्रिय भागीदार बने तथा
भारत सरकार की योजनाओं से अबतक वंचित लोगो को जागरूक कर लाभान्वित करने में मदद करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।

सीकर सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूरे देश में 4 करोड़ परिवारों को बिना किसी भेदभाव के पक्के मकान दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देखकर महिला सशक्तिकरण का एक नया आयाम स्थापित किया है। देश आज डिजिटल पेमेंट के मामले में एक नए मुकाम पर है। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब किसानों को सालाना 6 हजार की जगह है 12 हजार रुपए सीधे उनके बैंक खातों में दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीकर में आज 49 ट्रेन संचालित है जो तिरुपति, रामेश्वरम, प्रयाग, मुंबई सहित देश के विभिन्न भागों में जा रही हैं साथ ही सीकर में देश की दूसरी सैन्य अकादमी स्थापित की जा रही है तथा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली हुई है। इस दौरान उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि वह भारत सरकार की सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा दूसरों को भी इस संबंध में जागरूक करें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राकेश कुमार गढवाल ने बताया की विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प आयोजित किये जाकर वैन के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा इसके साथ ही हैल्थ चैकअप,क्वीज,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।उन्होंने बताया कि भारत सरकार की आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्तोदय योजना, पीएम आवास योजना,पीएम उज्जवला योजना,पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित कुल 17 योजनाओं को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविरों में शत—प्रतिशत डिजिटलीकरण और ओडीएफ प्लस वाली ग्राम पंचायतों को जिला प्रशासन द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। यात्रा में ग्राम पंचायत वार कैंप लगेंगे तथा इस दौरान अब तक भारत सरकार की योजनाओं से वंचित आमजन मौके पर पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

इन योजनाओं की जानकारी देकर आमजन को मौके पर ही लाभान्वित किया गया

शिविर में सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों सहित सभी विभागों के अधिकारी, कार्मिक शिविर में उपस्थित रहे। इस दौरान भारत सरकार की आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्तोदय योजना, पीएम आवास योजना,पीएम उज्जवला योजना,पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित कुल 17 योजनाओं की जानकारी देकर मौके पर ही आमजन को लाभान्वित किया गया। इस दौरान शत—प्रतिशत डिजिटलीकरण और ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायत का दर्जा देकर रसीदपुरा सरपंच पूजा को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में सोशल मीडिया के दुष्परिणाम से संबंधित नाटक का मंचन किया गया तथा कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा पारंपरिक शेखावाटी गीत गाकर आमजन को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा क्विज में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में एसडीएम धोद कुणाल राहड, तारानाथजी महाराज, डीपीएम अर्चना मोर्य, उप निदेशक सामाजिक न्याय एव अधिकारिता विभाग ओपी राहड़, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विकास चौधरी विकसित भारत संकल्प यात्रा संयोजक अशोक चौधरी, प्रधान सुनीता रणवा, शोभ सिंह, मूलचंद रणवा सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कार्मिक, एसएचजी ग्रुप की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button