भाजपा की वर्चुअल रैली में जिले से जुड़े पचास हजार कार्यकर्ता एवं आमजन
झुंझुनूं, मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र प्रगति के पथ पर बड़ी तेजी से अग्रसर है और भारत ने मोदी के कार्यकाल में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं यह बात केंद्रीय कपड़ा एवं महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों गरीब लोगों के घर में शौचालय बनाने का काम मोदी सरकार ने किया तथा उज्जवला योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देकर उन्हें लाभ पहुंचाया। जिन महिलाओं ने कभी बैक का रास्ता तक नहीं देखा उनके जन धन योजना के अंतर्गत खाते खुलवाने का काम किया। आज देश का नागरिक चाहे वह किसी भी देश में हो उसे सम्मान की नजर देखा जाता है। उन्होंने कहा कि भारत की ताकत का लोहा आज पूरी दुनिया मान चुकी है और मोदी केवल भारत के ही नहीं अपितु विश्व के नेता बनकर उभरे हैं। कश्मीर से धारा 370 हटाकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने का काम किया। भाजपा की इस वर्चुअल रैली से जिले भर से करीब पचास हजार कार्यकर्ता एवं आमजन डिजिटल तकनीकी के माध्यम से जुड़े। भाजपा के मान नगर स्थित जिला कार्यालय से संचालित इस रैली में जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सहल, झुंझुनूं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भादरमल स्वामी, शौकत अली चौहान, महेन्द्र सोनी, सुभाष सैनी, नवल स्वामी, हनुमान सिंह महला, पुरूषोत्तम सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।