झुंझुनूताजा खबर

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 70 साल से अटके मुद्दों का एक वर्ष में किया निस्तारण- राजेन्द्र भाम्बू

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक साल की मोदी सरकार की उपलब्धियों के बाँटे पत्र

झुंझुनूं, आज सोमवार प्रभारी जिला महामंत्री राजेन्द्र भाम्बू के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष में किए गए कार्यों की उपलब्धियों पर मुद्रित पत्रक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बाँटे गए। स्थानीय शाहों के कुएँ के पास स्थित बावलियों की बगीची से इस कार्यक्रम का शुभारंभ कर शहर के विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक साल की मोदी सरकार की उपलब्धियों के पत्र बाँटे गए। इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम के प्रभारी राजेन्द्र भाम्बू ने कहा कि कांग्रेस सरकार 70 वर्ष से जिन मुद्दों को लेकर बैठी हुई थी, उन्हें मोदी सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में ही निस्तारण कर दिया। इस अवसर पर भाम्बू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है , धारा 370 , 35 ए, राम मंदिर का मुद्दा, ट्रिपल तलाक, नागरिकता संशोधन क़ानून, एक देश एक राशनकार्ड, ज़रूरतमंद लोगों के लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज, किसानों व वृद्धों को पेंशन जैसे अनेक मुद्दे जिसे कांग्रेस सत्तर साल से लिए हुए बैठी थी , उनका एक वर्ष में ही मोदी सरकार ने निस्तारण कर दिया। कोरोना रूपी वैश्विक महामारी , अम्फान चक्रवात जैसी आपदाओं को बड़े धैर्य और कौशल से निपटाया , पिपीटी किट में भारत को आत्मनिर्भर बनाया। आने वाला समय भारत के लिए जो कि आज विकासशील देशों की गिनती में आता है , एक महान शक्ति के रूप में विश्वगुरु बन कर उभरेगा। आत्मनिर्भर भारत के विकल्प के साथ वोकल से लोकल बनाने की दिशा में निरंतर नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। जन जन तक मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को पहुँचाने के लिए देश भर में प्रत्येक मंडल स्तर पर मोदी सरकार के पत्रक वितरण का कार्यक्रम किया गया , जिसके अंतर्गत झुंझुनू शहर मंडल में शहर के विभिन्न क्षेत्रों , वार्डों और बूथ स्तर तक पत्रकों का वितरण किया गया। इस मौक़े पर नगर मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा , विजेंद्र हटवाल , पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सहल, रामनिवास सैनी , महेन्द्र सोनी , दिलीप कुमार सैनी , अशोक कुमार बाल्मिकी , चंद्रभान खाजपुरिया , विनोद जांगिड , रमाकांत पुरोहित, मनोहर कुमावत , विकास पुरोहित, मूलचंद झाझडिया सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में सोशियल डिस्टेंस व मास्क, सेनेटाइजर आदि प्रशासनिक एडवाइज़री की पूर्ण पालना की गई ।

Related Articles

Back to top button