राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक
चूरू, मेडिकल कॉलेज से संबद्ध राजकीय डीबी जनरल अस्पताल की राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि अस्पताल की सेवाएं निरंतर बेहतर हों और आने वाले रोगियों को समुचित राहत मिले, यह हमारी कोशिश होनी चाहिए। जिला कलक्टर ने कहा कि आज सरकार स्वास्थ्य सेक्टर पर भरपूर पैसा खर्च कर रही है और जन स्वास्थ्य को सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता बना रखा है, तो हमारा भी समन्वय इस प्रकार का रहना चाहिए कि सरकार की मंशा के अनुकूल लोगों को इन सब सुविधाओं का लाभ मिले।
जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से होने वाली आय के कारण संस्थानों की स्थिति बेहतर हो रही है। डीबी जनरल अस्पताल में इस योजना के चलते बीमा कंपनी द्वारा किए जाने वाले पुनर्भरण से 50 लाख रुपए की मासिक आय हो रही है। हमारी कोशिश यह रहनी चाहिए कि यह मासिक आय एक करोड़ तक हो। इनकम बढेगी तो निश्चित रूप से अस्पताल में सुविधाएं बढ़ सकेंगी। बैठक में पीकू, नीकू, आईसीयू, उपलब्ध एंबुलैंस के संचालन, कम्प्यूटर ऑपरेटर के शीघ्र भुगतान एवं अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर विचार-विमर्श कर निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ हनुमान जयपाल ने अस्पताल की गतिविधियों, विभिन्न योजनाओं में दिए जा रहे लाभ एवं चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में कोषाधिकारी रामधन, डॉ गजेंद्र सक्सेना, डॉ जेपी माहिच, रविंद्र शर्मा, डॉ अमजद सहित संबंधित अधिकारी, चिकित्सक एवं लेखा से जुड़े अधिकारी, कार्मिक मौजूद रहे।