शहीद करणी राम रामदेव पार्क झुंझुनूं में
झुंझुनूं, राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनूं की मासिक बैठक आज शहीद करणी राम रामदेव पार्क झुंझुनूं में विजयपाल मुनीम उपसरपंच खाजपुर नया की अध्यक्षता में की गई बैठक सर्व प्रथम CDS बिपीन रावत व हादसे में सभी दिवगंत आत्माओं को दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि दी गई। संस्थान के अध्यक्ष कैलाश टेलर ने विधवा व दिव्यांगो का सिलाई कार्य करने वालो का टेस्ट लिया। संस्थान के प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिरोवा ने दिव्यांग कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देकर फॉर्म भरवाये गये। सिरोवा ने बताया बैठक में दस रजाई के फॉर्म उसमे तीन जनो रजाई मोके पर ही दे दी गई। सिलाई मशीन के आवेदन पत्र आये जिसमे ग्याहर लोगो टेस्ट में पास हुए, ट्राइसाइकिल छः फॉर्म, ऋण के छः, बसपास के पाँच,रेल्वे दो व एक हारमोनियम वाद्ययंत्र फॉर्म तैयार किया गया। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के बजरंग लाल सिला द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई । बैठक में उपसचिव नन्दलाल प्रजापत, शोयब लंगा, रमेश कुमार काला, प्रमोद कुमार धनुरी, सत्येंद्र कुमार, नन्द किशोर टेलर,मुकेश कुमार सैनी, जुगलकिशोर, रिछपाल ,ममता कंवर आदि शामिल हुए।