ताजा खबरसीकर

20 सूत्री आर्थिक कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

शहर की कच्ची बस्तियों के लोगों को नगर परिषद सीकर द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाए ताकि उनकों रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध हो सके- जिला कलेक्टर डॉ.यादव

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ.अमित यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 20 सूत्री आर्थिक कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में 20 सूत्री आर्थिक कार्यक्रम के सभी बिंदुओं की विभागवार समीक्षा की गई तथा अधिक प्रगति अर्जित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बीसूका की समीक्षा बैठक में बिंदुवार समीक्षा करते हुए डीपीएम राजीविका को निर्देशित किया कि एलडीएम बैंक के साथ समन्वय रखते हुए जिले में स्वयं सहायता समूह की आर्थिक गतिविधियां बढ़ाएं। उप निदेशक आईसीडीएस को निर्देशित किया कि एवीवीएनएल एवं एसई पीएचइडी के साथ समन्वय रखते हुए जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में पानी और बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा आंगनबाड़ियों के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देवें।

जिला कलेक्टर डॉ यादव ने बैठक में नगर परिषद के बीसूका से संबंधित अधिकारी के नहीं आने और दूसरे अधिकारी के उपस्थित होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उसी अधिकारी को बैठक में भेजें जिसकों बिसूका से संबंधित जिम्मेदारी दी गई है साथ ही निर्देशित किया कि शहर की कच्ची बस्तियों के लोगों को नगर परिषद सीकर द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह में जोड़ा जाए ताकि उनको रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में संचालित सभी सीएचसी की डाटा वाइज रिपोर्ट तैयार करके समीक्षा करें तथा जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी न्यूनतम हो और संस्थागत प्रसव नहीं हो रहे हो वहां के सीएचसी प्रभारियों को चार्जशीट दी जाए ताकी अपेक्षित प्रगति लाई जा सके। इस दौरान बैठक में सीपीओ अरविंद सामोर, एसई पीएचईडी चुनीलाल भास्कर, डीपीएम राजीविका अर्चना, उप निदेशक आईसीडीएस सुमन पारीक, आरसीएचओ राजीव ढाका सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button