झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू जिले के लाभार्थियों को 2 करोड़ से अधिक की राशि जारी

इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी जारी

झुंझुनूं जिले के 47181 उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरित

झुंझुनू, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना के तहत आज प्रदेश मे राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव मनाया गया। झुंझुनूं मुख्यालय पर सूचना केंद्र सभागार एवं जिला परिषद सभागार में आयोजित किया जाएगा। इसमें जिलेभर से योजना के लाभार्थी शामिल हुए। जिनसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी किया। प्रदेशभर लाभार्थियों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बटन दबाकर झुंझुनूं मे 2 करोड़ों रुपए से ज्यादा की सब्सिडी हस्तांतरण की। इस योजना से जिले में करीब 47181 उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। सब्सिडी मिलने के बाद लाभार्थियों में खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया। लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम मे जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव, एडीएम जेपी गौड़ डीएसओ कपिल झाझड़िया सहित अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत केवल 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। उज्ज्वला योजना में चयनित परिवारों के साथ ही बीपीएल श्रेणी के गैस कनेक्शन धारक परिवार भी इस योजना में पात्र हैं।

Related Articles

Back to top button