झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

मोटीवेशनल सेमिनार उन्मेष – ‘टॉप गिअर’ का आयोजन 19 जनवरी को

जीवेम् समूह के 22 स्कूलों एवं ज्ञानकुटीर कोचिंग के 300+ चयनित टॉपर विद्यार्थी लेंगे गुरू मंत्र

डॉ. दिलीप मोदी होंगे मुख्य वक्ता

झुंझुनू, संपूर्ण शेखावाटी में अपने अभूतपूर्व परीक्षा परिणामों एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए सबसे उपयुक्त कर्मस्थली के रूप में विख्यात जीवेम् एज्युकेशन की 22 स्कूलों एवं ज्ञानकुटीर कोचिंग में 10 वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत 4000 हजार विद्यार्थियों में से चयनित 300+ विद्यार्थियों के लिए मोटीवेशनल सेमिनार उन्मेष ‘टॉप गिअर’ का आयोजन झुंझुनूं एकेडमी विज्ड़म सिटी स्थित डी.एम. मोदी सभागृह में प्रात: 10:30 बजे से किया जाएगा। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉ रवि शंकर शर्मा ने बताया कि सितम्बर माह में आयोजित प्री-उन्मेष के पश्चात् जीवेम समूह की अभी तक की पेस परीक्षाओं के श्रेष्ठतम परिणाम के आधार पर चयनित 300 टॉपर विद्यार्थियों को जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी द्वारा बोर्ड तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन तथा सुनिश्चित सफलता के गुरूमंत्र दिए जाऐंगें। डॉ. शर्मा ने बताया कि ‘टॉप गिअर’ के शीर्षक से आयोजित किए जा रहे इस सेमिनार में डॉ मोदी द्वारा एलईडी वॉल पर ऑडियो-विजुअल के माध्यम से लक्ष्य निर्धारण करने से लेकर लक्ष्य को प्राप्त करने तक के एक्शन प्लान एवं ब्लू प्रिंट पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। सेमिनार की आवश्यकता एवं गंभीरता व्यक्त करते हुए जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने बताया कि हर वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम में झुंझुनूं एकेडमी के सर्वाधिक विद्यार्थियों द्वारा 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने के पीछे उन्मेष सेमिनार की विशेष भूमिका होती है। डॉ मोदी ने बताया कि इस सेमिनार में चयनित विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाता है तथा विद्यार्थियों की सफलता में माता-पिता की भूमिका पर विशेष सत्र का आयोजन भी इस सेमिनार में किया जाता है। गत वर्ष 12वीं विज्ञान में संपूर्ण राजस्थान में टॉप कर जिले का नाम रोशन करने वाली श्रुति हलवाई की सफलता के पीछे भी उन्मेष की अहम भूमिका थी। डॉ मोदी ने स्पष्ट किया कि जीवेम एज्युकेशन की परंपरा बन चुके इस सेमिनार के द्वारा विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के शेष बचे दिवसों का शत-प्रतिशत उपयोग कर अपने श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उल्लेखनीय है कि पेस परीक्षाओं के आधार पर 90 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा ज्ञानकुटीर कोचिंग में मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा एन.डी.ए. परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लगभग 4 घंटे के इस सेमिनार के पश्चात् नई सकारात्म्क उर्जा के साथ बोर्ड परीक्षा की अंतिम तैयारियों में लग जाते हैं।

Related Articles

Back to top button