बरसात से खिल उठे किसानों के चेहरे
श्रीमाधोपुर,[महेंद्र खडोलिया] अचानक मौसम का बदला मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरु, आसमान में छाई काली घटाएं, काली घटाओं के साथ बारिश जारी हो गई जिससे करीब आधे घंटे बरसात हुई। उसके बाद किसानों में खुशी की लहर छा गई। किसानों ने बताया कि 3 ,4 रोज से खरीफ की फसल बाजरा, ग्वार, मोठ, मूंग आदि की फसल जलने लगे थे पर आज शुक्रवार दोपहर को हुई बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे व आमजन को तेज गर्मी से राहत मिली। बारिश होने के साथ ही तापमान में आई गिरावट, किसानों ने बताया कि यह बरसात फसल के लिए बहुत फायदेमंद है ।