स्टेट हाईवे निर्माण के दौरान अधिग्रहण की गई भूमि के
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ से लोसल वाया सालासर स्टेट हाईवे निर्माण के दौरान अधिग्रहण की गई भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर चल रहा धरना गांव सांगासर में बुधवार को 42वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने अधिग्रहण की गई भूमि का बढ़ी हुई डीएलसी दर से चार गुना अधिक मुआवजा देने, गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं होने तथा मुआवजा नहीं देने तक सड़क का निर्माण कार्य बंद करने, खेतों में फसलों को हुए नुकसान की भरपाई करने सहित कई मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के अंतर्गत किसानों ने नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। सांगासर में चल रहे धरने पर सुरेंद्र गोदारा, प्रमोद जाट, भागीरथ गोदारा, गजेंद्रसिंह, जयराम जाट, भंवरलाल गोदारा, गोविंद सहारण, प्यारेलाल पूनिया, तिलोकचंद मेघवाल, छगनलाल मेघवाल, गजेंद्रसिंह, नंदलाल ऐचरा, राकेश गोदारा, श्रवणसिंह, नेमीचंद ऐचरा, भरतसिंह, केसाराम सहारण, अशोकसिंह, भागीरथ ऐचरा, घनश्याम दायमा, गांव भींचरी में 34 दिनों से चल रहे धरने पर मगाराम पूनिया, परमेश्वर पूनिया, किशनसिंह, धर्मेंद्र ढ़ाका, ओमप्रकाश, सुनील पूनिया, कुरड़ाराम मेघवाल, डेडाराम, सुरेश पूनिया, गांव लूंछ में 32 दिनों से चल रहे धरने पर सरपंच संपत नायक, भगवानाराम मेघवाल, नोपाराम, गोरूराम जांगिड़, महेंद्र श्योराण, श्यामसुंदर जांगिड़, निरंजन जांगिड़, राधेश्याम शर्मा, राजेश मेघवाल, किशन कुमार धरने पर बैठे।