झुंझुनूताजा खबर

एमपी के 222 श्रमिकों को भेजा घर

राजस्थान परिवहन की छह बसों से श्रमिकों को किया रवाना

सूरजगढ़,[के के गांधी] प्रशासन ने आज शुक्रवार को राजस्थान परिवहन की छह विशेष बसों से एमपी के 222 प्रवासी श्रमिकों को घर के लिए रवाना किया। इससे पहले प्रशासन ने 16 मई को यूपी के 618 श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से व 21 मई को स्पेशल बसों से 206 श्रमिकों को घर पहुंचाया था। एसडीएम अभिलाषा चौधरी, तहसीलदार बंशीधर योगी, नायब सतीश रॉव, नीरजा यादव, हनुमान दाधीच, शशीकांत शर्मा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, डॉ. रवि शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। प्रशासन द्वारा एमपी के सभी श्रमिकों को तहसील परिसर में बुलाकर मेडिकल टीम द्वारा सभी का मेडिकल चैकअप करवाया गया। उसके बाद जीवन ज्योति रक्षा समिति द्वारा सभी को भोजन करवाया गया व रास्ते के लिए भोजन के पैकेट व पानी की बोतल वितरित की। सूरजगढ़ जन सतर्कता समिति द्वारा नास्ते के पैकेट, सिनेटाइजर, मास्क व चप्पल वितरित किए। इस मौके पर उपाध्यक्ष संजय बिलोटिया, संचालक अशोक जांगिड़, सचिव सज्जन वर्मा, सह सचिव एडवोकेट प्रदीप मान, संयोजक बलवान भास्कर, ओमप्रकाश कौशिक, मीर सिंह झाझड़िया, रविन्द्र सांगवान, धर्मेन्द्र कुमावत, संदीप ड्रोलिया, सुरेन्द्र गुप्ता, बलबीर कुमावत, सूर्यदेव, डॉ. सवाई सिंह, विनय पांडे, सज्जन सैनी, मोहम्मद अरसद, बाबुलाल डिडवानिया, रामनरेश, राजेश दमडिया, संतोष कुमावत, संदीप शर्मा, राजेन्द्र सौंकरिया, सहित सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button