कृषि क्षेत्र के विभिन्न चुनौतियां, उनके निराकरण और अन्य योजनाओं पर
चूरू ,सांसद राहुल कस्वां ने कल बुधवार को लगात्तार दूसरे दिन केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व संयुक्त सचिव DoAC के साथ कृषि से सम्बन्धित मुद्दों को लेकर व्यापक चर्चा की। सांसद राहुल कस्वां के सोशल मिडिया प्रभारी विकाश बेनीवाल के अनुसार सांसद राहुल कस्वां ने बैठक में कहा कि मेरा प्रयास है कि हमारे किसान जो देश की ताकत हैं उनको अधिक से अधिक सम्बल देकर आर्थिक रूप से ताकतवर बनाया जाये ताकि देश को कृषि क्षेत्र में नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया जा सके। केन्द्र सरकार किसानों की बेहत्तरी के लिये लगातार प्रयासरत है और हमारे प्रधानमंत्री का विज़न साफ है कि 2022 तक हर हालात में किसानों की आय को दुगुना किया जाये। सांसद राहुल कस्वां व कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व संयुक्त सचिव के बीच व्यापक चर्चा में कृषि क्षेत्र के समक्ष विभिन्न चुनौतियां, उनके निराकरण और अन्य योजनाओं पर भी विचार विमर्श हुआ। सांसद ने केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को एक महत्वाकांक्षी योजना बताया लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों पर उचित क्रियान्वयन के अभाव में बहुत से किसान इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं अत: इस योजना में आवश्यक सुधार कर हर स्तर पर जवाबदेही तय किया जाना अति आवश्यक है।