चुरूताजा खबर

सांसद राहुल कस्वां की बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात

लोकसभा क्षेत्र के रेलवे सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की

चुरु, सांसद राहुल कस्वां ने मंडल प्रबंधक को बताया कि लोकसभा क्षेत्र में यूरिया की कमी के चलते किसानों को मुसीबत का सामना करना पड़ा है, इसकी मुख्य वजह क्षेत्र में यूरिया के लिए रैक प्वाइंट की व्यवस्था नहीं होना है। अत: रेेलवे विभाग द्वारा इस विषय पर ध्यान केंद्रित करते हुए लोकसभा क्षेत्र की दो जगहों रतनगढ़ तथा नोहर या भादरा में यूरिया के रैक प्वाइंट बनाने हेतु अतिशीघ्र दिशा-निर्देश जारी किए जायें। साथ ही सांसद कस्वां ने कहा लोकसभा क्षेत्र में कोरोना काल के बाद ट्रेनों को शेड्यूल प्रभावित हो गया है, जिसको यात्री सुविधा के मध्य नज़र अतिशीघ्र दुरूस्त करने की आवश्यकता है। सांसद कस्वां ने जिन ट्रेनों के सम्बन्ध में चर्चा कर उनका संचालन पूर्व की भांति करने को कहा, वो निम्न प्रकार हैं।

● सादुलपुर से हनुमानगढ़ ट्रेन का समय पूर्व की भांति सादुलपुर से सुबह 5 बजे व हनुमानगढ़ से शाम 6 बजेे किया जाये।
● लुधियाना-सादुलपुर ट्रेन का रतनगढ़ रतनगढ़ तक विस्तार चूरू लुधियाना ट्रेन को अमृतसर तक बढ़ाया जाए।

● ब्रॉडगेज लाइन से पहले जयपुर से चूरू के लिए दिन में 2 बजे ट्रेन चलती थी, जिसका मुंबई ट्रेन से लिंक था; अतः इस ट्रेन का संचालन पुनः शुरू किया जाए।
● जोधपुर से हिसार डेमू ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, यात्री सुविधाओं को देखते हुए इसके स्थान पर साधारण पैसेंजर गाड़ी चलाई जाए।
● हिसार से रेवाड़ी सादुलपुर पैसेंजर ट्रेन जिसे कोविड-19 की वजह से बंद कर दिया गया था, उसका पुन: संचालन किया जाए।
● हावड़ा- जैसलमेर ट्रेन का संचालन पूर्व की भांति पुन: शुरू किया जाए।

● दोपहर बाद संचालित होने वाली रतनगढ़-सरदारशहर पैसेंजर गाड़ी का पूर्व की भांति संचालन किया जाए।

●नोहर में रेलवे प्लेटफार्म की साइज को बढ़ाया जाए एवं प्लेटफार्म नंबर 2 की ऊंचाई को भी यात्री सुविधा को देखते हुए सही किया जाए। सरदारशहर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म की ऊंचाई भी दुरूस्त की जाए।

● यात्री सुविधार्थ सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़ रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन डिस्प्ले यूनिट लगाई जाये।

● चूरू रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरी तरफ जाने वाले पैदल ओवर ब्रिज के ऊपर हिस्से को कवर किया जाए, ताकि यात्रियों को बरसात के समय दिक्कत ना हो।

● राजलदेसर रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य करवाया जाए।

●रतनगढ़ रेलवे स्टेशन पर जमीन, पानी व रेलवे क्वार्टरों की पर्याप्त व्यवस्था है, अत: यहां ट्रेनों की वॉशिंग मेंटेनेंस की सुविधा चालू की जाए। इस स्टेशन पर पुराना लोको भी खाली पड़ा हुआ है।

●लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कटौनी रास्तों पर रेलवे अंडरपास की आवश्यकता को देखते हुए आर यू बी का निर्माण किया जाए।

साथ ही डीआरम से विभिन्न गाड़ियों के स्टॉपेज के संबंध में भी चर्चा हुई, जिसमें जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन का स्टॉपेज पड़िहारा और छापर में, श्रीगंगानगर-सादुलपुर ट्रेन का स्टॉपेज सिधमुख और अनूपशहर में, हिसार- सिकंद्राबाद, दुरंतो एक्सप्रैस, हिसार-कोयम्बटूर बीकानेर-हरिद्वार व बीकानेर-इंदौर ट्रेनों का स्टॉपेज राजलदेसर में करने को कहा।

सांसद कस्वां ने डीआरम से चूरू जिला मुख्यालय पर कलेक्टर ऑफिस के सामने अग्रसेन नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर रोड ओवरब्रिज बनाने हेतु अतिशीघ्र स्वीकृति प्रदान करने को कहा। इस ओवरब्रिज के निर्माण हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग चूरू के अधीक्षण अभियंता द्वारा प्रस्ताव भी भिजवाया गया है। आमजन को हो रही भारी दिक्कत के चलते इस प्रस्ताव के अनुसार अतिशीघ्र स्वीकृति जारी की जाये। लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों सुजानगढ़ शहर, पूनियां कॉलोनी चूरू, साखूं मार्ग सादुलपुर एवं सरदारशहर-डूंगरगढ़ सड़क पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति के सम्बन्ध में भी चर्चा की।

Related Articles

Back to top button