रेल सुविधाओं में बढो़तरी को लेकर की चर्चा
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से संसद स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की और लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों से उन्हें अवगत करवाया। सांसद राहुल कस्वां ने चूरू और सादुलपुर स्टेशन पर कोच डिस्प्ले यूनिट लगाए जाने हेतु मंत्रालय द्वारा स्वीकृति जारी किये जाने पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही रेलमंत्री से लोकसभा क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशन रतनगढ़, सुजानगढ़, नोहर व भादरा पर भी कोच डिस्प्ले यूनिट लगाए जाने की मांग की। सांसद राहुल कस्वां ने रामेश्वरम से अजमेर ट्रेन को फिरोजपुर तक वाया सादुलपुर, नोहर, भादरा, हनुमानगढ़ तक विस्तारित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि इस ट्रेन का विस्तार किया जाता है तो यह क्षेत्र के लिए बहुत ही बेहतरीन ट्रेन साबित होगी क्योंकि इससे हमारे क्षेत्र का सीधा जुड़़ाव दक्षिण भारत से हो जाएगा। चूंकि रामेश्वरम एक धार्मिक स्थल भी है, अतः आमजन की मांग को देखते हुए जल्द से जल्द इस ट्रेन को विस्तारित कर चलाया जाए। इसके अलावा सांसद कस्वां ने इलाहाबाद से जयपुर ट्रेन जिसे बीकानेर तक वाया सीकर, चूरू विस्तारित किया जाना प्रस्तावित है, इस ट्रेन को हफ्ते में 3 दिन झुंझुनू, लोहारू, सादुलपुर होते हुए चलाया जाए। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण ट्रेन साबित होगी क्योंकि हमारे क्षेत्र के अनेकों लोगों का इलाहाबाद रोजगार के सिलसिले में आवागमन रहता है। साथ ही संगम में डुबकी लगाने के लिए अनेकों श्रध्दालु जाते रहते हैं इसलिये धार्मिक रूप से भी यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मार्ग है। इस ट्रेन को 3 दिन झुंझुनू होकर चलाया जाये तो मेरे क्षेत्र के साथ-साथ झुंझुनू जिले के लोगों को बी बहुत फायदा होगा।
इसके अलावा सांसद राहुल कस्वां ने रेल मंत्री को बताया कि पिछले काफी समय से लगातार कई बजट के अंदर क्षेत्र के महत्वपूर्ण मार्गों पर नई रेल लाइन बिछाये जाने हेतु सर्वे करवाये गये, लेकिन रेट ऑप रिटर्न नेगेटिव आने अर्थात् मालभाड़े़ की कमी की वजह से नई रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरू नहीं किया गया। नई रेल लाईनों से सम्बन्धित अनेक मार्ग ऐसे हैं जहां रेल सुविधाओं की बहुत ही आवश्यक है। जैसे सीकर-नोखा वाया सुजानगढ़, सादुलपुर-तारानगर-सरदारशहर, सरदारशहर- हनुमानगढ़ आदि। उपरोक्त रेल मार्ग मेरे लोकसभा क्षेत्र के अत्यंत ही महत्वपूर्ण मार्ग जिनकी पिछले काफी समय से मांग की जा रही है। इन क्षेत्रों में रेलवे सुविधाओं का पर्याप्त विकास नहीं होने की वजह से आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अत: उपरोक्त नवीन रेल मार्गों पर पुन: विचार करते हुए इन मार्गों पर भी नई रेलवे लाइन डालने का कार्य किया जाये; जिससे आमजन को रेल सुविधाओं का लाभ मिल सके।