चुरूताजा खबरराजनीति

सांसद राहुल कस्वां ने की लम्पी रोग को लेकर केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला से मुलाकात

उनके कार्यालय पर

चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला से चूरू लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे राजस्थान में इस समय जानवरों पर प्रकोप बन चुके खासकर गोवंश पर भारी प्रकोप बन चुके लम्पी वायरस के बारे में चर्चा की। सांसद राहुल कस्वां ने मंत्री को बताया कि राजस्थान में इस समय लम्पी वायरस रोग बुरी तरह से जानवरों को अपने संक्रमित कर रहा है जिसकी वजह से घरेलू जानवरों को और खासकर गायों पर गोवंश पर फोड़े फोड़े एवं अन्य चर्म रोग होने से काफी परेशानी हो रही है। राजस्थान के अधिकतर किसान एवं मध्य वर्ग के लोग पशुपालन के माध्यम से भी अपना जीवन यापन करते हैं और इस बीमारी की वजह से ऐसे में ही गोवंश काल का ग्रास बन रहा है जिसकी वजह से आम आदमी के जीवन पर भारी प्रभाव पड़ रहा है और कई लोगों की रोजी-रोटी छिन चुकी है। इस मामले में पूर्व में भी सांसद राहुल कस्वां ने केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री संजीव बालियान से मुलाकात की थी और उस समय भारत सरकार द्वारा राजस्थान सरकार को लगभग 50 करोड रुपए की राशि इस वायरस से निपटने के लिए दवा के अनुदान हेतु उपलब्ध करवाए गए थे। सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि यह राशि उपलब्ध करवाए जाने के बाद भी अभी तक पूरी तरह से दवाइयां पूरे क्षेत्र में नहीं पहुंच पा रही है जिसकी वजह से यह बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है। सांसद राहुल कस्वां ने मंत्री से निवेदन किया कि इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए तुरंत एक केंद्रीय टीम को भिजवा कर इसका पूरा निरीक्षण किया जाना अत्यंत आवश्यक है और उपयुक्त मात्रा में दवाई आदि उपलब्ध करवाई जाए ताकि सभी जानवरों का खासकर गोवंश को बचाया जा सके। उन्होंने गौशालाओं के लिए स्पेशल पैकेज के तहत जल्द से जल्द दवाई उपलब्ध करवाने की भी मांग की। केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने तुरंत प्रभाव से अपने अधिकारियों को निर्देश देते हुए एक टीम का गठन कर चूरू लोकसभा क्षेत्र में भिजवाने के लिए कहा है और जल्द से जल्द हवाई उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button