चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने कहा है कि ग्रामीण योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर शत प्रतिशत लाभ उठाएं तथा सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करें। सांसद कस्वां ने मंगलवार को तारानगर पंचायत समिति की ढ़िंगी ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आवलोकन किया तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं की जानकारी होना आवश्यक है। जानकारी के अभाव में पात्र व्यक्ति योजनाओं में पंजीकरण से वंचित रह जाता है जिससे उसे उपयुक्त लाभ नहीं मिल पाता। ग्रामीणों को अवसर का पर्याप्त लाभ उठाते हुए केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए पंजीकरण करवाना चाहिए।
नोडल अधिकारी व तारानगर तहसीलदार सोनू आर्य ने बताया कि मंगलवार को झाड़सर छोटा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया। इस अवसर पर सांसद कस्वां सहित अधिकारियों ने प्रतिभाओं का प्रशस्ति – पत्र व पारितोषिक भेंट कर सम्मान किया।