चूरू, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा गुरुवार को नगरपालिका बीदासर में एमएसएमई सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने शिविर में उपस्थित उद्यमियों व रोजगार आशार्थी युवकों को मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2022, प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन कार्यक्रम सहित विभागीय योजनाओं जानकारी दी।
बीदासर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी राकेश रंगा ने युवाओं से राजकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपना उद्यम स्थापित करने व अपने साथ रोजगार आशार्थी युवकों को भी रोजगार उपलब्ध कराने का आह्वान किया। महाप्रबंधक गहनोलिया ने बताया कि शिविर के दौरान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में 13, प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन कार्यक्रम में 05, डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022 में 06, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2022 में 03, मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना में 08 उद्यमियों को जानकारी देते हुए इनके आवेदन पत्र, प्रोजक्ट रिपोर्ट आदि दस्तावेज मौके पर ही तैयार करवाए गए।
इस दौरान लघु उद्योग संघ अध्यक्ष प्रदीप पारीक, रीको औद्योगिक संघ अध्यक्ष केशर सिंह, कनिष्ठ अभियंता मुकेश, पार्षद पन्नालाल मेघवाल, पार्षद बेगराज, नगरपालिका बीदासर पूर्व उपाध्यक्ष जवाहर सिंह राठौड़, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष नंदलाल छापोला, नवदीप ओसवाल, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्रीकृष्ण अग्रवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नानकराम, वरिष्ठ सहायक विकास कुमार व्यास, राजकुमार गोदारा, गोपाल खाती, श्यामसुंदर यादव, लाल मोहम्मद, गोविन्द मेघवाल, पवन प्रजापत, हेमराज राव सहित अनके उद्यमी उपस्थित रह