झुंझुनूताजा खबर

एमएसएम ई से जुडक़र आत्म निर्भर बने – इंजी. ढूकिया

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में

झुंझुनूं, आत्म निर्भर भारत अभियान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना व अन्य योजना के जिला संयोजक व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया व सह संयोजक संजय मोरवाल ने जिला उद्योग केन्द्र में एम एस एम ई के अन्तर्गत योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। इंजी. ढूकिया ने बताया के आत्म निर्भर बनने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में 15 से 35 प्रतिशत के अनुदान तथा 25 लाख रूपये के निर्माण उद्योग व 10 लाख रूपये तक की सेवा इकाई लगाई जा सकती है। स्वरोजगार हेतु चर्म दस्तकारों को शूलास्ट एवं चर्म सिलाई मशीन क्रय किये जाने पर 50 प्रतिशत का अनुदान मिलता है। रोजगार के अवसर एवं तीव्र, सतत तथा संतुलित आर्थिक विकास के लिए नवीन तथा स्थापित उपक्रम के लिए देय एवं जमा राज्य कर के 75 प्रतिशत के बराबर विनियोजन अनुदान 7 वर्ष के लिए दिया जाता है। इलेक्ट्रिक ड्यूटी, भूमि कर, मण्डी फीस, स्टाम्प ड्यूटी, भूमि परिवर्तन चार्जेज के भुगतान में 100 प्रतिशत के बराबर छूट देय है। इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र में सम्पर्क कर लाभ उठा सकते है।

Related Articles

Back to top button