तीन घंटे खुली किराना-राशन की दुकानें
चूरू,[पीयूष शर्मा] वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम को लेकर शहर में लागू कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील के दूसरे दिन आज रविवार को मुख्य बाजारों में किराना-राशन की दुकानें खुली। कोरोना के खौफ से डरे सहमे मुंह पर मास्क लगाए लोग सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए दुकानों पर जरूरत का सामान खरीदते नजर आए। शहर में सुभाष चौक, गढ़ चौराहा, स्टेशन रोड, नई सडक़, सब्जी मंडी, पंखा सर्किल, जैन दादा बाड़ी सहित अन्य मुख्य बाजारों व कॉलोनियों में बाजार खुलने पर रुकी-रुकी सी जिदंगी एक बार फिर पटरी पर लौटती नजर आई। ढील के दौरान पुलिस की गाड़ी पर लगे स्पीकर से गूंजते देशभक्ति गीत और लॉकडाउन के नियमों की पालना संबंधी निर्देश बरबस ही आमजन को अपनी और आकर्षित करते रहे। हालांकि बाजार में अनेक दुकानों पर दुकानदार खुद बिना मास्क दुकानदारी करते नजर आए। उधर कलक्टर की ओर से लगाई गई पाबंदी के बावजूद अनेक लोग पैदल की बजाय दुपहिया-चौपहिया वाहनों से बाजार में पहुंचे। शाम करीब पांच बजे बाद वापस एक बार फिर बाजार में सन्नाटा पसर गया। किराना-राशन की दुकानों के लिए दी गई छूट के दौरान पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद रहा। एएसपी योगेंद्र फौजदार के सुपरविजन में डीवाईएसपी सुखविंद्रपाल सिंह, एसएचओ सुभाष कच्छावा सहित अन्य पुलिस अधिकारी गाड़ी मेें गश्त के दौरान आमजन को लॉक डाउन के नियमों व सोशियल डिस्टेंस का पालन करने की नसीहत देते रहे।