चुरूताजा खबर

मुकदमे की निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच करवाने की मांग

मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रतनगढ़, जनपद के सर्वसमाज के विभिन्न संगठनों द्वारा शहर के सम्भ्रान्त नागरिकों पर एक अपराधिक प्रवृति की महिला द्वारा दर्ज करवाये गये झुठे मुकदमे की निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर कें नाम उपखंड अधिकारी को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा। आज शुक्रवार को प्रात: 11 बजे के लगभग शिवाजी सेवा संस्थान में जनपद के सैंकड़ों लोग इक्क्ठे होकर जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी गौरव सैनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया कि किसी राजनीतिक दबाव में महिला ने पालिकाध्यक्ष इन्द्रकुमार व पूर्व मंत्री के पुत्र विकास रिणवां पर झुठा मुकदमा करवाया गया है। जिसका उद्देश्य राजनीतिक भडस निकालना है। ज्ञापन में लिखा कि वार्ड नं. 11 की एक लडक़ी को 19 फरवरी 2020 को भगाकर ले जाने वाले दिलदार पुत्र जसफलसिंह द्वारा उससे जबरन शादी कर ली थी। जिसके लिए लडक़ी के परिजनों के साथ विकास रिणवां व पालिकाध्यक्ष इन्द्रकुमार थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गये एवं रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद शहर के सम्भ्रान्त नागरिकों ने मिलकर एवं प्रयास करके जिला पुलिस अधिक्षक चूरू के समक्ष लडक़ी व लडक़ेे दोनों को पेश किया एवं दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया तथा लडक़ी को उसके परिजनों को सुपुर्द किया। जिस वार्ता में पालिकाध्यक्ष इन्द्रकुमार व विकास रिणवां सहित समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। लडक़ी ने अपने माता-पिता के साथ आने के बाद लडक़े और उसके परिजनों से कोई सम्पर्क नहीं रखा। जिससे क्षुब्द होकर अमरजीत कौर द्वारा इन दोनों पर दबाव बनाकर लडक़ी को पुन: हासिल करने के लिए अपने किसी राजनीतिक आका की सह पर झुठा मुकदमा दर्ज करवाया गया। ज्ञापन में लिखा कि उक्त महिला की क्रियाकलापों की जांच करवायी जानी चाहिए तथा महिला पर कई गंभीर आरोप भी लगेे हैं। महिला पर चूरू जिले के अनेक न्यायालयों में प्रकरण लम्बित चल रहें है। ज्ञापन में लिखा कि उक्त प्रकरण की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच की जाकर इस महिला एवं इसके अन्य षडय़ंत्र में शामिल सहयोगियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावे। ज्ञापन देने वालों में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंडल, श्री पारीक सेवा समिति, श्री प्रजापति समाज सेवा संस्थान, सैनी समाज अधिकारी/कर्मचारी सेवा संस्थान, खाण्डल विप्र सेवा संस्थान सहित कई सामाजिक संगठनों द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन संयुक्त रूप से सौंपे। ज्ञापन की प्रतिलिपि गृहमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर, पुलिस महानिरीक्षण जयपुर, आई.जी. रैज. बीकानेर, जिला कलक्टर चूरू, पुलिस अधिक्षक चूरू आदि को प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button