ताजा खबरसीकर

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा वेबीनार का आयोजन

राजकीय विद्यालयों में नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण कार्यक्रम के संबंध में

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] श्रीमाधोपुर निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के आदेशों की अनुपालना में आज शुक्रवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर सुरेन्द्र सिंह गौड़ द्वारा सत्र 2020-21 में राजकीय विद्यालयों में नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण कार्यक्रम के संबंध में एक वेबीनार का आयोजन किया गया, जिसमें जिला व ब्लॉक स्तरीय शिक्षाधिकारियों व राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के सीकर डिपो मैनेजर ने भाग लिया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालीराम रैगर ने बताया कि श्रीमाधोपुर ब्लॉक को 7 जून को पाठ्यपुस्तक मंडल के डिपो से नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें मिलेंगी जिन्हें तीन नोडल विद्यालयों अजीतगढ, रींगस व श्रीमाधोपुर द्वारा समस्त पीईईओ के माध्यम से विद्यालयों में पहुँचाया जाएगा। शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार नये सत्र के प्रारंभ में एक जुलाई को सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक वितरण करना होगा। इस कार्यक्रम के ब्लॉक नोडल अधिकारी एसीबीईओ विनोद कुमार शर्मा होंगे।

Related Articles

Back to top button