पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी, मुआवजा, आरोपियों के खिलाफ तुरत प्रभाव से कार्यवाही की मांग को लेकर
बावड़ी (अरविन्द कुमार) हिंडौन सिटी के गाँव अलीपुरा में दीपावली के दिन जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक पक्ष के दो सदस्य पति- पत्नी की मौत हो गयी थीं। इस धटना को लेकर भीम आर्मी टीम सीकर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी श्रीमाधोपुर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि इस धटना में एक व्यक्ति और एक महिला की मौत हो गयी थी। अन्य दो पुरूष और महिला एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती हैं जिनका उपचार चल रहा है। महिला का शव एसएमएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा हुआ है। पीड़ित परिवार जब तक शव को नही लेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नही की जाती है। ज्ञापन में पीड़ित परिवार को सरकारी नोकरी, पीड़ितों को मुआवजा, आरोपियों के खिलाफ तुरत प्रभाव से कार्यवाही सहित अन्य माँगे शामिल हैं। ज्ञापन देने वालों में श्यामलाल मेघवाल लाखनी, संजू वर्मा मूण्डरु, अविनाश, राहुलदेव, रमेश ठेकेदार, मंजीत मीणा, अमित , शंकर दादिया, विनोद झाडली, लल्लू खान, गफुराज, महेन्द्र,कालू, विजय सहित अन्य लोग शामिल हैं।