सरकारी, प्राईवेट स्कूलों के अवकाश 30 मार्च से बढाकर14 अप्रैल तक किया
सीकर, शिक्षा,पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि कोरोना वैश्विक माहामारी से बचाव के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री सहायता कोष का गठन किया है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि मुख्यमंत्री सहायता कोष में इस वैश्विक आपदा से बचाव के लिए अपना-अपना यथा सम्भव योगदान देवें। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के चेयरमैन डॉ. धर्मपाल जारोलो ने 2.5 करोड़ का चैक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा है और हमारे विभाग ने यह भी निर्णय लिया है कि 30 मार्च तक शिक्षण संस्थान प्राईवेट, सरकारी स्कूलों के अवकाश घोषित किये गये थे उनकी तिथि बढाकर14 अप्रैल कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाकलेक्टर, एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारियों को अधिकृत किया गया है कि मुख्यालय पर उपस्थित सभी कार्मिकों की आवश्यकता पड़ने पर इस वैश्विक आपदा से बचाव के लिए चाहे राशन सामग्री देने की बात हो चाहे अन्य कोई कार्य उनकों सोपेंगे तो हमारे शिक्षा विभाग के शिक्षक और कार्मिक अपनी ड्यूटी पूर्ण कर्तव्य के साथ अंजाम देंगे।