नेता प्रतिपक्ष लालचंद प्रजापत ने लगाया आरोप
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष लालचंद प्रजापत ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत लगने वाले शिविरों पर सवालियां निशान खड़े किए हैं। किसान छात्रावास में लगे शिविर पर बोलते हुए कहा कि शिविर में नगरपालिका के आधे कर्मचारी उपस्थित है। साथ ही पानी, बिजली एवं बाल विकास विभाग को छोड़कर अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी नदारद थे, जिसके चलते इन शिविरों में लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों को लेकर प्रचार-प्रसार में भी कौताही बरती जा रही है। प्रजापत ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जिस वार्ड से वे प्रतिनिधित्व करते हैं, उस वार्ड में शिविर लगा, जिसकी उन्हें भी जानकारी नहीं है, ऐसे में जनता को इसका क्या लाभ मिलेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इन शिविरों को नियमानुसार संपादित करने की मांग की है तथा प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को पता चलेगा, तो ही उन्हें राहत मिलेगी।