जीर्णोद्धार कार्य पर करीब 15 से 21 लाख रुपये तक की राशि खर्च होने की संभावना
चूरू, जिले की सबसे छोटी, सबसे कम आबादी वाली तथा भामाशाहों और दानदाताओं की नगरी कहे जाने वाले रतननगर की नगरपालिका अब आगामी महीनों में अपने नये स्वरूप और लुक के साथ नजर आयेगी। यह बात बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर एवं भामाशाह राजेन्द्र हीरावत ने नगरपालिका भवन के चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन करने के बाद कही। पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने बताया कि भामाशाह के आर्थिक सौजन्य से रतननगर वासियों को रतननगर नगरपालिका का भवन अब जल्द ही अपने नये स्वरूप के साथ देखने को मिलेगा जोकि पूर्णतः आधुनिक एवं वातानुकूलित होगा। उन्होनें बताया कि इस जीर्णोद्धार कार्य पर करीब 15 से 21 लाख रुपये तक की राशि खर्च होने की संभावना है लेकिन भामाशाह राजेन्द्र हीरावत ने पूर्ण आश्वासन दिया है कि यदि राशि कम भी पडे़गी तो भी इस जीर्णोद्धार के कार्य को कराने में पीछे नहीं हटेंगे और रतननगर वासियों को एक तोहफे के रूप में नगरपालिका का भवन तैयार कर देंगे। उन्होंने बताया कि नगरपालिका भवन के हर चैम्बर में जहां एयरकंडीशन, सी.सी. टीवी कैमरे, इंटरकॉम टेलीफोन एवं नया फर्नीचर लगाया जाना प्रस्तावित है, वहीं वर्तमान कर्मचारियों की संख्या के अलावा नगरपालिका में रिक्त पड़े लगभग आधा दर्जन पदों के लिए भी बैठने एवं चैम्बर आदि की व्यवस्थाओं को शामिल किया गया है। ए श्रेणी की टाईल्स एवं ग्रे-नाईट के पत्थर से निर्मित सभा भवन की राउंड टेबल में भी आधुनिक आकर्षण दिखाई देगा। राउंड टेबल पर माईक एवं साउडं की व्यवस्था भी की जानी प्रस्तावित है। योजनानुसार जीर्णोद्धार के बाद नये भवन में कैंटीन, आगंतुकों के लिए स्वागत कक्ष, अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी के वातानुकूलित चैम्बर, सर्वर रूम, स्टोर तथा समस्त शाखाओं के वातानुकूलित अलग-अलग चैम्बर बनाये जाने प्रस्तावित हैं। इस अवसर पर नगरपालिका पार्षद ओमप्रकाश जांगिड़, मदनलाल मीणा, शंकर सिंह, पीआरओ किशन उपाध्याय भी मौजूद थे।