झुंझुनू, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वाधान में अयोध्या में भगवान श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर सूर्यमुखी बालाजी मन्दिर मोदियों की जाव झुंझुनू में प्रांत धर्माचार्य सम्पर्क सह प्रमुख के नेतृत्व में संगीतमय हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजन किया। जिसमे विहिप के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र केडिया ने पूजा अर्चना की तथा प्रसाद वितरण किया। बजरंग दल जिला सह संयोजक सुशील प्रजापति ने कहा अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना। यह मन्दिर हमारी संस्कृति और आध्यात्म की महान धरोहर है। हमे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मन्दिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।
इस अवसर पर प्रांत धर्म प्रसार टोली सदस्य योगेन्द्र कुण्डलवाल, सहसंयोजक राहुल जांगिड, विहिप नगर मंत्री अशोक शर्मा, सहमंत्री मोहित अग्रवाल, उपाध्यक्ष नितेश केजडीवाल, नगर संयोजक पिंटू कुमावत, सह संयोजक राहुल शर्मा, बलोउपासना प्रमुख मोहित सिंह, विद्यार्थी सम्पर्क प्रमुख शुभम कुमावत, मिलन केन्द्र प्रमुख सोनू कुमावत, सुरक्षा प्रमुख कपिल सैनी, मुकेश शर्मा, रतनलाल शर्मा, राहुल कुमावत, युगल पाठक, मणी शंकर, पुजारी दीनबंधु, पंडित किशन, अनीष, मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी उपस्थित हुए।